बीकानेर।बीकानेर में रानी बाजार निवासी प्रीति पारीक के अनुसार वह जयपुर रोड पर सोफिया स्कूल के पास स्थित कोचिंग सेंटर गई हुई थी। वहां से वह टैक्सी में सवार होकर सार्दुल सिंह सर्किल पर टैक्सी से उतर गई। बाद में उसने सार्दुल सिंह सर्किल से जूनागढ़ के गढ़ गणेश मंदिर के दर्शन के लिये पैदल चलना शुरु किया।
इसी दौरान जूनागढ़ के पास सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे उसके पीछे से अचानक बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश पहुंचे। इन नकाबपोश व्यक्तियों ने उसके कंधे से लटका बैग छीना और तुंरत मौके से भाग गए।
प्रीति के अनुसार वारदात होते ही उसने शोर मचाया, कुछ लोगों ने बैग छीनकर भागने वालों का पीछा भी किया मगर नकाबपोश व्यक्ति बाइक से फरार हो गए। प्रीति ने बताया कि उसके बैग में मोबाइन फोन, रुपये तथा उसकी किताबे रखी हुई हैं।
