follow us:

Search
Close this search box.

गवाह कॉन्स्टेबल का जमानती वारंट नही हुआ तो जज हुए SHO से नाराज,कहा:आपसे नही होता तो सेना की मदद लो।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर।हत्या के केस में महाजन पुलिस थाने के गवाह कांस्टेबल का जमानती वारंट कोर्ट में पेश नहीं हुआ। पीठासीन अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए एसएचओ की खिंचाई की और उसे कहा कि सेना की मदद लेकर अपने अधीनस्थ कांस्टेबल का वारंट तामील कराया जाए।

मामला बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का है जिसकी सुनवाई न्यायालय अपर सेशन न्यायाधीश संख्या पांच में चल रही है। महाजन के रामबाग में 19 जनवरी, 23 को राकेश जाट की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बिशनाराम और ओमप्रकाश के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया और मामले की सुनवाई चल रही है। इस दौरान थाने का कांस्टेबल पूनमचंद गवाही के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो कोर्ट ने पांच जून, 24 को उसका जमानती वारंट जारी कर दिया। उसे 29-30 जुलाई को तलब किया गया। लेकिन, तारीख पेशी पर ना तो वारंट तामील लौटा और ना ही बिना तामील किए लाया गया। इससे नाराज कोर्ट के पीठासीन अधिकारी ने 12 अगस्त को महाजन पुलिस थाने के एसएचओ कश्यपसिंह की जमकर खिंचाई की और स्पष्टीकरण मांग लिया।

कोर्ट ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है एसएचओ अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन है व कार्य करने में असक्षम हैं। अपने अधीनस्थ कांस्टेबल से गवाह की तामील नहीं करवा सके तो सेना की मदद से तामील करावें। सेना की मदद लेने की रिपोर्ट कोर्ट को उपलब्ध कराई जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि तामील नहीं लौटाना पद की गरिमा के विरुद्ध है।

इस कृत्य पर क्यों ना फौजदारी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उसके बाद 12 अगस्त को एसएचओ ने स्पष्टीकरण दिया और 6 सितंबर को गवाह कांस्टेबल पूनमचंद ने कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दिए। कचहरी परिसर के गलियारों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया। वकील, कार्मिकों का कहना है कि बीकानेर ही नहीं, पूरे प्रदेश में संभवतः यह पहला मामला होगा जिसमें कोर्ट ने गवाह का जमानती वारंट तामील करवाने वास्ते सेना की मदद लेने के लिए कहा हो।

एसएचओ ने स्पष्टीकरण में कहा कि भविष्य में लापरवाही नहीं होगी

अधीनस्थ कांस्टेबल का वारंट तामील नहीं होने पर महाजन पुलिस थाने के एसएचओ ने कोर्ट में अपना स्पष्टीकरण दिया और कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं की जाएगी। इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। अपने स्पष्टीकरण में एसएचओ ने कोर्ट को बताया कि साक्षी कांस्टेबल पूनमचंद का जमानती वारंट तामील के लिए प्राप्त हुआ था। कांस्टेबल राजाराम ने 29 जुलाई को जमानती वारंट तामील कराने के बाद बीकानेर की डाक में रखा था। अगले दिन एक अन्य मामले में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक में बयान थे।

बीकानेर के लिए कोई अन्य डाक नहीं होने पर वारंट उस मामले में अनुसंधान अधिकारी के साथ भिजवाया गया जो संभवतया न्यायालय अपर सेशन न्यायाधीश संख्या पांच की बजाय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक में ही दे दिया गया होगा। वारंट की पतारसी जारी है। मिलने पर पेश कर दिया जाएगा। इस संबंध में जिसकी भी लापरवाही रही है, उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा उच्च अधिकारियों से की जाएगी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग