बीकानेर। ससुराल जाने का कहकर घर से निकले युवक द्वारा फांसी के फंदे पर लकट जाने की खबर सामने आई है। घटना जिले के नोखा थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है। इस संबंध में मृतक के पिता बँधाला निवासी सम्पतलाल ने गुरुवार को नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा लेखराम 28 अगस्त कों अपने ससुराल जाने का कहकर शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच घर से रवाना हुआ था, और अगले दिन अलसुबह उसकी पत्नि द्रोपदी का फ़ोन आया कि हमारी ढाणी के पास स्थित पेड़ पर लेखराम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
