बीकानेर,कोलकाता कांड को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी की है। इसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज और पीबीएम हॉस्पिटल में भी सुरक्षा प्रबंध को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को इस संबंध में एक बैठक भी हुई, जिसमें महिला डॉक्टर और नर्सेज की सुरक्षा को लेकर चिंतन किया गया। प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि पीबीएम परिसर, कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
पहले चरण में 150 कैमरे लगाने के लिए टेंडर किए जा रहे हैं। रात्रिकालीन ड्यूटी देने वाली महिला स्टाफ को हॉस्टल छोड़ने के लिए वाहन और सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रॉमा सेंटर, मेडिसिन कैजुअल्टी और हॉस्पिटल के प्रवेश द्वारों पर हथियार बंद सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। सुरक्षा प्रहरियों को वाकीटॉकी से लैस करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी।
उधर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। दो दिन की छुट्टी के बाद पीबीएम हॉस्पिटल में फुल आउटडोर होने के कारण मरीजों की भी भीड़ रही। मेडिसिन, टीबी एवं चेस्ट, ईएनटी, यूरोलॉजी, एसएसबी में काफी मरीज अाए। हालांकि वार्डों में मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत ही रह गई है। ऑपरेशन भी इमरजेंसी वाले ही किए गए। हड़ताल के कारण रोज 60 से 70 ऑपरेशन टाले जा रहे हैं।
