
शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक मॉडल की लाश घर में फंदे से लटकी मिलने के मामले में मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या की गई है या फिर आत्महत्या का मामला है। क्योंकि अभी न तो बेहोश में मिले युवक के बयान हो पाए है और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। पुलिस दोनों का इंतजार कर रही है।
एडिशनल एसपी दीपक शर्मा का कहना है कि मौके पर बेहोश मिले युवक का अभी ईलाज चल रहा है, बयान लेने की स्थिति में आएगा तब बयान लिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम तो हो गया, लेकिन रिपोर्ट आना अभी बाकी है। लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि घटना मुक्ता प्रसाद इलाके में बीकाजी सर्किल के पास जयराज तंवर के मकान की है। शव की पहचान 26 साल की इशप्रीत कौर (नाम इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार) के रूप में हुई है। वह खतुरिया कॉलोनी के मन मंदिर के पास रहती थी। युवती के पिता गुरदीप सिंह का आरोप है कि उसके पास बेहोश मिले युवक जयराज ने उसकी हत्या की है। इशप्रीत कौर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी। उसके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।
प्रत्येक एंगल से जांच कर रही है पुलिस
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बीकाजी सर्किल से कानासर की ओर बने एक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में युवक-युवती के होने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के एक कमरे में इशप्रीत का शव फंदे से लटका था।
जयराज पास में ही बेहोश था।
जयराज चौतीना कुआं क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों वहां कब और क्यों गए, ये हत्या है या सुसाइड, इसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल से कई मोबाइल भी मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, इशप्रीत 25 जुलाई से घर से लापता थी। उसी दिन युवक और युवती उस घर में पहुंचे थे। युवती के घर वाले उसे ढूंढते हुए शुक्रवार की रात को जयराज तंवर के मकान पर पहुंचे। घर के एक दरवाजे को छोड़कर सभी दरवाजे बंद थे। अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। सामने इशप्रीत की लाश लटक रही थी। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस जब घर में पहुंची तो इशप्रीत फंदे से लटकी हुई थी और उसका एक पैर टेढ़ा था। पास में ही जयराज भी लेटा हुआ था। पुलिस को लगा कि युवक भी मृत है, लेकिन उसका पेट हिलता देखा तो उसे उठाया गया। वो तुरंत खड़ा भी हो गया। मौके पर पुलिस को एक पिस्टल भी मिली थी।
पिता का आरोप- शादी करने का दबाव बना रहा था जयराज
मॉडल इशप्रीत के पिता गुरदीप सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि जयराज बेटी पर शादी करने का दबाव बना रहा था। उसने बेटी के जबरन साइन करवाकर उसके बैंक खाते से रुपए भी निकाले। वह कई बार धमकी देकर बेटी को अपने साथ लेकर जाता था। मना करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। पिता ने बताया कि इशप्रीत 25 जुलाई की शाम अपनी सहेली के घर जाने का कहकर गई थी। रात को फोन आया कि मैं रात को सहेली के घर पर ही रहूंगी। अगले दिन सुबह भी घर नहीं लौटने पर उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में उसका मोबाइल बंद आया। आरोप है कि जयराज तंवर ने उसकी बेटी को अपने कमरे पर ले जाकर बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। कमरे में एक पिस्तौल भी पड़ी थी।
