DNR News,Bikaner
छोटे भाई ने लव मैरिज की तो लड़की के घरवालों ने बड़े भाई को किडनैप कर लिया। कार में सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की और नाक काटकर फरार हो गए। युवक के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर गहरे जख्म है। मामला नागौर के खींवसर में चिमरानी गांव का शनिवार दोपहर डेढ़ बजे का है।
सदर सीआई अजय कुमार ने बताया- सूचना मिली थी कि भेड़ गांव में लहूलुहान हालत में एक युवक पड़ा है। मौके पर पहुंचे तो युवक गंभीर जख्मी हालत में था। पूरा शरीर लहूलुहान था और नाक पर धारदार हथियार से गहरी चोट लगी हुई थी। हालांकि नाक कटकर अलग नहीं हुई थी।
रंजिश में बड़े भाई को किया किडनैप

पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक विजेंद्र कुमार (26) खींवसर इलाके के बलाया गांव का रहने वाला है। वह बस में कंडक्टर है। उसके छोटे भाई महेंद्र (23) ने दो महीने पहले सदर थाना इलाके के गांव ढींगसरा की रहने वाली लड़की लक्ष्मी (19) से भागकर शादी कर ली थी। इसके बाद महेंद्र और लक्ष्मी बलाया गांव में रहने लगे थे।
लक्ष्मी घर से भागी तो परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शादी करने के बाद लक्ष्मी ने महेंद्र के साथ रहने की इच्छा जाहिर की तो पुलिस ने गुमशुदगी केस को खारिज कर दिया था। तभी से लड़की के परिजन महेंद्र और उसके परिवार से रंजिश रखने लगे थे।
बस को कार लगाकर रुकवाया
शनिवार दोपहर विजेंद्र अपने घर बलाया से नागौर जा रही बस पर कंडक्टरी कर रहा था। बस बलाया से चिमराली (खींवसर) पहुंची तो कार आगे लगाकर आरोपियों ने रुकवाया और बस से विजेंद्र को जबरन घसीट कर उतार लिया।

बस ड्राइवर ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। इसके बाद सदर थाना सीआई जाप्ता लेकर आरोपियों की तलाश में निकले और जिले में नाकाबंदी करा दी। उधर, विजेंद्र को कार में किडनैप कर 2 से 3 युवक भेड़ और ढींगसरा गांव के आस-पास सुनसान इलाके में ले गए।
पूरे शरीर पर चोटों के निशान, हालत गंभीर
बदमाशों ने विजेंद्र पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला किया। लहूलुहान होने के बाद उन्होंने उसकी नाक पर धारदार हथियार से वार किया। उसे वहीं तड़पता छोड़कर फरार हो गए। इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट पर भी गहरे जख्म मिले।
भेड़ गांव में एक शादी समारोह में शामिल कुछ लोगों ने सुनसान जगह पर युवक को लहूलुहान देखा तो पुलिस को सूचना दे दी। घटना की सूचना पर सदर सीआई अजय कुमार और खींवसर थानाधिकारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल विजेंद्र को खींवसर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे पहले जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल और वहां से महात्मा गांधी हॉस्पिटल भेजा गया, जहां इलाज शुरू किया गया। विजेंद्र की हालत गंभीर है।
लड़की लक्ष्मी का परिवार कोतवाली थाना इलाके में रहता है। सभी आरोपी फरार हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीआई अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
